प्रतापगढ़। आबकारी आयुक्त और शासन के निर्देश के बावजूद जनपद में आबकारी विभाग की गतिविधियां शून्य है वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन की कार्यवाही में अब तक सैकड़ो लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है। सबसे हैरानी की बात यह है कि लीलापुर थाना अंतर्गत हंडोर गांव में इससे पहले भी 200 लीटर कच्ची शराब पकड़ी गई थी माना जाता है कि यहां अवैध शराब की भट्टी चलती है। इसके बावजूद आबकारी विभाग के तरफ से कोई सतर्कता नहीं दिखाई दे रही है और ना ही कोई अभियान चलाया जा रहा है। आज इसी गांव में फिर से 40 लीटर कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा गया है जो यह बताने के लिए पर्याप्त है कि आबकारी विभाग कितना निष्क्रिय है।
प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक
40 लीटर अवैध शराब बरामद थाना लीलापुर-
जनपद के थाना लीलापुर से उ0नि0 श्री अमरेश कुमार यादव मय हमराह हे0का0 अजय प्रजापति, म0का0 पारुल यादव द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त, संदिग्ध व्यक्ति, वाहनों की चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र लीलापुर के बल्दियान हण्डौर के पास से 01 अभियुक्त राधेश्याम सरोज पुत्र स्व0 रामलखन सरोज निवासी ग्राम बल्दियान हण्डौर थाना लीलापुर, जनपद प्रतापगढ़ को 40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 141/2024 धारा 60 आबकारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
More Stories
आबकारी नीति पर नहीं जारी हुई प्रेस विज्ञप्ति: गोपनीय कैबिनेट नोट का pdf वायरल होने पर मंत्री नाराज:
हजारों लाइसेंसी के लिए बुरी खबर:
मृत ठेकेदार को किया गया करोड़ो का भुगतान: