लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के आठवें प्रत्याशी संजय सेठ की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले राजा भैया ने तंज करते हुए कहा है कि उन्हें कोई पैकेज नहीं मिला। इस मामले में उन्हें चवन्नी तक नहीं मिली।
राजा भैया के इस बयान से क्रॉस वोटिंग करने वाले सपा विधायकों के पैकेज पर बिक जाने का मामला फिर सुर्खियों में आ गया है। आरोप लग रहा है कि क्रॉस वोटिंग के बदले समाजवादी पार्टी के सात विधायकों को मोटा पैकेज दिया गया है।
More Stories
कहां गया कॉविड टैक्स से वसूला गया हजारों करोड़ रुपया:
जाना था गोवा पहुंच गई कल्याण:
कोविड टैक्स के नाम पर हो रहा हजारों करोड़ रुपये खेल: