अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

राजस्थान और बिहार समेत कई स्थानों पर NEET का पेपर लीक: भारी हंगामा

नई दिल्ली। नौजवानों के भविष्य के साथ लगातार खिलवाड़ जारी है। तमाम भर्ती परीक्षाओं के बाद नीट की भी परीक्षा का पेपर लीक हो गया है जिसकी वजह से पूरे देश में हंगामा जारी है।

सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षाओं में से एक NEET UG 2024 के आयोजन में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायतें सामने आ रही हैं. बिहार की राजधानी पटना में नीट का पेपर लीक होने की सूचना के बाद FIR दर्ज किया गया है. साथ ही राजस्थान के भरतपुर में एक डमी कैंडिडेट को परीक्षा देते पकड़ा गया है. वहीं राजस्थान के ही सवाई माधोपुर में हिंदी मीडियम के परीक्षार्थियों को अंग्रेजी मीडियम का पेपर बांटने का मामला सामने आया है. जिसके बाद परीक्षार्थियों और अभिभावकों ने जमकर हंगामा मचाया. इतना ही नहीं, राजस्थान के सीकर में एक परीक्षार्थी ने दूसरे परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के  बाहर चाकू मार दिया और अंदर जाकर पेपर देने लगा।

नीट यूजी पेपर लीक मामले पर एनटीए ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने स्वीकार किया है कि सवाई माधोपुर में एक एग्जाम सेंटर से गलत पेपर बांटने का मामला सामने आया था। वहां एनटीए ने नोटिस जारी कर पूरे मामले की जानकारी मांगी है। इस सेंटर पर गलत पेपर बांटे जाने के बाद स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकों ने हंगामा कर दिया। परीक्षार्थी एग्जाम सेंटर से बाहर आ गए।

About Author