लड़की बनकर बॉक्सिंग के रिंग में उतर गया लड़का, जीत गया गोल्ड:
बेईमानी और धांधली के लिए बदनाम हुआ पेरिस ओलंपिक

नई दिल्ली। मुक्केबाजी के फाइनल मुकाबले में रिंग में लड़की से बजाय लड़का उतर गया और उसने अपने प्रतिद्वंदी को बुरी तरह हरा दिया गोल्ड भी जीत लिया। हारने वाली प्रतियोगी ने जब इसका विरोध किया तो हंगामा हो गया लेकिन जीतने वाले कथित लड़के से गोद वापस नहीं लिया गया। छोटा सा देश अल्जीरिया मनमानी करने में सफल हो गया जबकि बहुत छोटी गलती के लिए भारत को बड़ा दंड मिल गया।
बता दें कि 25 साल की बॉक्सर इमान खेलीफ महिलाओं की वेल्टरवेट इवेंट में हिस्सा ले रही हैं. राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में खेलीफ का मुकाबला इटली की एंजेला कैरिनी से हुआ. लेकिन कैरिनी ने 46 सेकेंड में ही मैच को छोड़ने का फैसला कर लिया था, दरअसल खेलीफ के तेज मुक्का के कारण कैरिनी ने मैच को छोड़ने का फैसला किया. लेकिन अब सारा विवाद खेल का नहीं बल्कि इमान खेलीफ के जेंडर को लेकर हो रहा है .
More Stories
सड़क दुर्घटना में 18 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत:
देवीपाटन मंडल में गांजे की तस्करी: डिप्टी एक्साइज कमिश्नर आलोक कुमार को कड़ी फटकार: जॉइंट एक्साइज कमिश्नर को दी गई जांच
BIDOT में निपट सकती है कुछ बड़े घोटाले की फाइल: