लड़की बनकर बॉक्सिंग के रिंग में उतर गया लड़का, जीत गया गोल्ड:
बेईमानी और धांधली के लिए बदनाम हुआ पेरिस ओलंपिक

नई दिल्ली। मुक्केबाजी के फाइनल मुकाबले में रिंग में लड़की से बजाय लड़का उतर गया और उसने अपने प्रतिद्वंदी को बुरी तरह हरा दिया गोल्ड भी जीत लिया। हारने वाली प्रतियोगी ने जब इसका विरोध किया तो हंगामा हो गया लेकिन जीतने वाले कथित लड़के से गोद वापस नहीं लिया गया। छोटा सा देश अल्जीरिया मनमानी करने में सफल हो गया जबकि बहुत छोटी गलती के लिए भारत को बड़ा दंड मिल गया।
बता दें कि 25 साल की बॉक्सर इमान खेलीफ महिलाओं की वेल्टरवेट इवेंट में हिस्सा ले रही हैं. राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में खेलीफ का मुकाबला इटली की एंजेला कैरिनी से हुआ. लेकिन कैरिनी ने 46 सेकेंड में ही मैच को छोड़ने का फैसला कर लिया था, दरअसल खेलीफ के तेज मुक्का के कारण कैरिनी ने मैच को छोड़ने का फैसला किया. लेकिन अब सारा विवाद खेल का नहीं बल्कि इमान खेलीफ के जेंडर को लेकर हो रहा है .
More Stories
प्रतापगढ़ में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई:
फडणवीस बोले – भाजपा ऑर्गेनिकली ग्रो कर रही, संघ अब सिर्फ वैचारिक सहयोग तक
आबकारी विभाग में एक बड़ा वेतन घोटाला: