कुंडा प्रतापगढ़। प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार पाल के सक्रिय नेतृत्व में गठित टीम ने कमाल का गुड वर्क करते हुए एक मासूम बच्चे के अपहरण में शामिल सभी आरोपियों को गाड़ी नगदी और हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार शेष विवरण इस प्रकार है:
प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़ दिनांक 17.08.2023
अपहरण के अभियोग से सम्बन्धित 03 अभियुक्त गिरफ्तार 1,45,000 रुपये व घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन बरामद (अपहृत की पूर्व में ही बरामदगी की जा चुकी है) थाना कुण्डा
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी कुण्डा के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम व मु0अ0सं0 281/2023 धारा 364, 120बी भादवि के अनावरण हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कुण्डा श्री कमलेश कुमार पाल द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बंधित अपहृत की पूर्व में ही बरामदगी की जा चुकी है का सफल अनावरण करते हुए घटना में सम्मिलित 03 अभियुक्तों 01. सोनू उर्फ संजय सरोज पुत्र रामसुमेर नि0 शेखपुर थाना कुण्डा, प्रतापगढ़ 02. दीपू उर्फ जितेन्द्र कुमार विश्वकर्मा पुत्र संतोष कुमार निवासी मोहद्दीनगर थाना हथिगवाँ, प्रतापगढ़ 03. अभिषेक कुमार विश्वकर्मा उर्फ बउआ पुत्र तेज प्रकाश निवासी गिरधरपुर गढ़ी थाना सैनी, जनपद कौशाम्बी को मुखबिर की सूचना पर थानाक्षेत्र कुण्डा के बिहार रोड, भदरी मोड के पास गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन KIA SELTOS कार रजि0 नं0 UP 70 GE 6153 बरामद करते हुए गाड़ी के डेस्क बोर्ड से कुल 1,45,000 रुपये भी बरामद किया गया। घटना में प्रयुक्त शेष 02 अभियुक्तों को चिन्हित कर लिया गया है जिनकी गिरफ्तारी शीघ्र ही सुनिश्चित की जायेगी।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पताः-
- सोनू उर्फ संजय सरोज पुत्र रामसुमेर नि0 शेखपुर थाना कुण्डा, प्रतापगढ़ ।
- दीपू उर्फ जितेन्द्र कुमार विश्वकर्मा पुत्र संतोष कुमार निवासी मोहद्दीनगर थाना हथिगवाँ, प्रतापगढ़।
- अभिषेक कुमार विश्वकर्मा उर्फ बउआ पुत्र तेज प्रकाश निवासी गिरधरपुर गढ़ी थाना सैनी, जनपद कौशाम्बी।
पूछताछ का विवरणः- गिरफ्तार अभियुक्त सोनू उर्फ संजय सरोज ने पूछताछ में बताया कि मैनें एक व्यक्ति को 25 लाख रुपये पेट्रोल पम्प खुलवाने हेतु दिया था। जिसने मेरे साथ धोखाधडी कर ली मेरे उपर अब काफी कर्जा है मेरे पास पैसा कमाने का कोई अन्य साधन नहीं था मैनें अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक व्यक्ति के बच्चे की अपहरण की योजना बनाकर पैसा मांगने के उद्देश्य से घटना कारित की थी।
बरामदगी-
- घटना में प्रयुक्त KIA SELTOS कार रजि0 नं0 UP70GE6153 ।
- गाड़ी के डेस्क बोर्ड से बरामद कुल 1,45,000 रुपये नकद ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम-
- प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार
- उ0नि0 विनय कुमार सिंह
- का0 प्रेमवीर सिंह,
- का0 अजय डागुर,
- का0 जाहर
- म0का0 पूजा यादव द्वितीय ,
- म0का0 प्रिया शुक्ला
- का0 रामदेव गौतम,
- का0 शैलेश कुमार यादव
More Stories
सेवा ही हमारे संगठन की पहचान:
आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री:
एसटीएफ का मतलब स्पेशल ठाकुर फोर्स: