
नई दिल्ली। कल शनिवार देर शाम हुई बैठक में अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से प्रियंका के नाम पर मोहर लग गई। बताया जाता है कि 2 या 3 मई को पार्टी के शीर्ष नेताओं की उपस्थिति में नामांकन किया जाएगा । राहुल गांधी के अमेठी और प्रियंका के रायबरेली में चुनाव लड़ने से आसपास के 10 संसदीय सीटों पर इंडिया गठबंधन को मजबूती मिलने के आसार हैं। बताया जा रहा है कि उन्नाव बाराबंकी मोहनलालगंज सुल्तानपुर प्रतापगढ़ फतेहपुर जैसी संसदीय सीट जो अमेठी रायबरेली की सीमा पर है सीधे प्रभावित होगी। रायबरेली और अमेठी के कार्यकर्ताओं को नामांकन की तैयारी के लिए जुटने को कहा गया है।




More Stories
आबकारी विभाग में डीपीसी शुरू — बाबू से इंस्पेक्टर के प्रमोशन की प्रक्रिया में फिर विवाद की आहट:
वर्चुअल मीटिंग में गूंजा सख्ती का सिग्नल: आबकारी विभाग में फिर बड़ी कार्रवाई के आसार
💥 अवध भूमि न्यूज़ का असर! ईएनए चोरी कांड में सहायक आबकारी आयुक्त रामप्रीत चौहान बर्खास्त