संभल। जनपद के धनारी गांव में एक ही परिवार के तीन सगे भाइयों ने अलग-अलग स्थान पर फांसी के फंदे पर झूल गए जिसमें दो की मौत हो गई है जबकि एक जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।
उत्तर प्रदेश के संभल में एक ही परिवार के तीन भाइयों ने अलग-अलग जगहों पर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा ली. जिसमें दो भाइयों की मौत हो गई. जबकि, तीसरे का अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई है. तीनों भाइयों की उम्र 19 से 22 साल के बीच है.
बता दें कि घटना संभल के धनारी थाना क्षेत्र के औरंगाबाद गांव की है. जहां दो सगे भाइयों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने बिना पुलिस को बताए मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया है. वहीं, तीसरा भाई अस्पताल में भर्ती है.
दरअसल, औरंगाबाद गांव के निवासी 19 वर्षीय पान सिंह ने बीते दिन शाम करीब 4 बजे जंगल में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पान सिंह के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की जानकारी मिलते ही परिजनो ने जंगल में पहुंच कर मृतक के शव को नीचे उतारा.
लेकिन इसी बीच पान सिंह की सुसाइड की जानकारी उसके बड़े भाई बृजेश को मिली तो बृजेश ने भी गुरुवार शाम 6 बजे अपने घर के अंदर फांसी लगा ली. मगर समय रहते परिजन घर के अंदर पहुंच गए और उसे फंदे उतार लिया. उसका अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
More Stories
डीपीसी से पहले कई कर्मचारियों की एसीआर गायब, प्रभावित कर्मचारियों से वसूली में जुटे प्रसेन रॉय और राजकुमार
पुलिस का सनसनी खेज खुलासा :
योगी के लिए खतरे की घंटी: