अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

मुकेश अंबानी को ट्रंप का निमंत्रण:

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण पानी से वंचित हो गए हैं लेकिन प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी उन भाग्यशाली लोगों में शामिल हैं जिन्हें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने निमंत्रण भेजा है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी सोमवार को राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम से जुड़े एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। शपथ ग्रहण समारोह 20 जनवरी को होगा।

भारत के प्रधानमंत्री को निमंत्रण ना भेजना और यहां के उद्योगपतियों को निमंत्रित करना अमेरिकी कूटनीति का हिस्सा है। दरअसल अमेरिका यह संदेश देना चाहता है कि भारत के उद्योगपति जो अमीर है उनका अमेरिका में स्वागत है क्योंकि उद्योगपति अमेरिका में निवेश कर सकते हैं जिससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लाभ होगा। अमेरिका भारत में रोजगार की तलाश में जाने वाले लोगों को रेड कार्ड दिखा रहा है जबकि उद्योगपतियों के लिए रेड कारपेट बढ़ा रहा है।

About Author