अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

केंद्रीय मंत्री करवा रहे गोमांस तस्करी:

गो तस्कर के लिए जारी किया पास:

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर गो तस्करी के आरोप से घिरर गए हैं। उन पर एक दो तस्कर को बांग्लादेश की सीमा पार करनी के लिए पास जारी करने का आरोप लगा हैं।

उस समय सियासी पारा हाई हो गया जब संसद महुआ मोइत्रा ने शांतनु ठाकुर द्वारा बीएसएफ को लिखे गए पत्र को मीडिया में जारी किया इस पत्र में एक गोमांस विक्रेता को पास जारी करने की संस्तुति की गई थी।

सियासी पारा हाई होने के बाद केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि यहा पास उन्हीं के द्वारा जारी किया गया।

महुआ के द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर में शांतनु ठाकुर के ऑफिसियल लेटरहेड में उत्तर 24 परगना के जियारुल गाजी के द्वारा तीन किलो बीफ ले जाने का पास है. महुआ ने इस पोस्ट में होम मिनिस्टर को टैग किया है. इसी के बाद जब पश्चिम बंगाल में सियासी गर्मी बढ़ने लगी तो शांतनु ठाकुर ने प्रेस कांफ्रेंस कर सफाई देते हुए स्वीकार किया कि यह पास उनके द्वारा जारी किया गया है.

शांतनु ठाकुर ने जियारुल गाजी को भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में साथ लिया, जिसे यह पास दिया गया था. जियारुल के मुताबिक, खाने के लिए वह तीन किलो बीफ लेकर आए थे.  उन्होंने कहा कि हकीमपुर बॉर्डर पर उनके गांव में कुछ भी सामान ले जाने के लिए बीएसएफ को पास दिखाना होता है.

About Author