पाल समाज के भंडारे में स्मृति ईरानी के खिलाफ लगे नारे:

अमेठी। राहुल गांधी को हराकर चुनाव जीतने वाली केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का इस बार जमीन पर जमकर विरोध हो रहा है। ताजा मामला अमेठी के कोरारी गांव का है जहां पाल समाज के भंडारे में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी पहुंची हुई थी। कहां तो यहां तक जा रहा है कि उन्हें इस भंडारे का कोई निमंत्रण नहीं भेजा गया था। भंडारे में पहुंचने के बाद उन्होंने चुनावी भाषण देना शुरू कर दिया जिसका वहां पर मौजूद पाल समाज ने विरोध किया। पाल समाज के विरोध पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उन्हें भंडारा करने की नसीहत दी और भंडारे के नाम पर राजनीति न करने की चेतावनी दी इसके बाद पाल समाज के लोग भड़क गए और नारेबाजी करने लगे।
यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।
More Stories
28 हजार लाइसेंसी तबाह, नए आवेदकों ने लगाई लाइन
प्रधानमंत्री की किस कमजोरी का फायदा उठा रहा है अमेरिका:
फिर हथकड़ी में जकड़ कर भेजे गए 104 अप्रवासी भारतीय: