
सहारनपुर।भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को फिर से धमकी मिली है. नगीना सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे चंद्रशेखर आजाद को गोली मारने की धमकी का ऑडियो सामने आया है. आरोपी ने धमकी देते हुए कहा है कि चंद्रशेखर को मेरे मौसी के लड़के ने गोली मारी थी. इस बार मौका मिलते ही फिर गोली मारेंगे. इस मामले में अतुल सिंह नाम के व्यक्ति ने सहारनपुर के थाना कुतुबशेर में शिकायत दर्ज कराई है.
मौत तो एक दिन आनी है इससे क्या डरना: चंद्रशेखर
इस बी प्रतिक्रिया देते हुए आजाद समाज पार्टी सुप्रीमो चंद्रशेखर आजाद ने कहा है कि एक न एक दिन मौत आनी ही है इससे क्या डरना। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था में नंबर एक उत्तर प्रदेश की क्या हाल है यह देखने और सोचने वाली बात है। चंद्रशेखर ने कहा कि वह किसी की धमकी पर नहीं डरेंगे और बाबा साहब के मिशन को आगे बढ़ाते रहेंगे।
केंद्र सरकार ने दे रखी है वाई श्रेणी की सुरक्षा:
ऐसे में जब चंद्रशेखर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है फिर इस तरह की धमकी आना राजनीति का हिस्सा है यह वास्तविकता इसे अभी बता पाना मुश्किल है।




More Stories
नेशनल हेराल्ड केस में केंद्र सरकार की कोर्ट में किरकिरी
अवध भूमि न्यूज़ स्पेशल रिपोर्ट 🔴लखनऊ में कमिश्नर, इलाहाबाद में निजी सहायक—आख़िर चल क्या रहा है?यह प्रशासन नहीं, समानांतर सत्ता और वसूली तंत्र का शक़ है
एक्सक्लूसिव: जेपी नड्डा हटाए गए! भाजपा के शीर्ष संगठन में खामोशी में बड़ा तख्तापलट