
प्रयागराज। आबकारी आयुक्त डॉक्टर आदर्श सिंह ने आज मुख्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई सेक्सन का निरीक्षण किया। उन्होंने लैब में भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डिजिटल अल्कोहल मीटर को लेकर उठ रहे सवालों की पड़ताल की और अपने सामने लैब में ही डिजिटल अल्कोहल मीटर के गुणवत्ता कोपरखा साथ ही इस मामले में कथित जॉइंट डायरेक्टर जोगिंदर सिंह से भी कड़े सवाल किया जिसका उनके पास कोई संतोषजनक जवाब नहीं था। कमिश्नर डॉक्टर आदर्श सिंह ने शराब की बिक्री को लेकर जनपदों के कोटा आवंटन को लेकर भी जोगिंदर सिंह से सवाल किया उन्होंने पूछा कि नोएडा और गाजियाबाद का आवंटन इतना कम क्यों है जिसके जवाब में जोगिंदर सिंह हरदोई की कहानी सुनाने लगे जिसको आबकारी आयुक्त ने सख्ती के साथ खारिज कर दिया।
शराब कारोबारी से किसी तरह की सुविधा लेने पर रोक, बोले विभाग के फंड से ही होना चाहिए रिनोवेशन
आबकारी आयुक्त इस बात से भी बेहद नाराज थे कि विभाग के कई सेक्सन में शराब कारोबारी से एयर कंडीशन जैसी सुविधाएं ली गई थी। डॉ आदर्श सिंह ने इस परंपरा को अनुचित और अविहारिक बताते हुए भविष्य में ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी और जो भी सुविधा की आवश्यकता है उसके लिए विभाग के फंड से ही सुविधा प्राप्त करने पर जोर दिया। डॉक्टर आदर्श सिंह को संभवत या जानकारी है की छोटी-छोटी सुविधाओं के बदले शराब कारोबारी अनुचित लाभ उठाने की कोशिश करते हैं जिससे विभाग का अनुशासन तर तर हो जाता है।
अगले तीन-चार दिनों तक अलग-अलग विभागों का होता रहेगा निरीक्षण
सूत्रों के मुताबिक डॉक्टर आदर्श सिंह मुख्यालय के सभी विभागों के कामकाज की गहन जांच पड़ताल कर रहे हैं। माना जा रहा है कि सबसे ज्यादा शिकायत वाले कार्मिक विभाग पर उनकी निगाहें हैं। यहां पर चर्चित आबकारी निरीक्षक प्रसेन रॉय और निरंकार पांडे जो कि कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका से छेड़छाड़ के लिए कुख्यात है और अपनी उगाही के चलते बदनाम है आबकारी आयुक्त उनकी भी खबर ले सकते हैं।
आज के निरीक्षण में कमिश्नर डॉक्टर आदर्श सिंह के साथ एडिशनल कमिश्नर ज्ञानेश्वर त्रिपाठी भी मौजूद रहे।
More Stories
अदानी को अमेरिकी कोर्ट का वारंट: सरकार ने भी छोड़ा साथ:
बीजेपी ने भी लगाया चुनाव आयोग पर धांधली का आरोप:
जीएसटी डिप्टी कमिश्नर को सिस्टम ने मार डाला: