![](https://i0.wp.com/avadhbhumi.com/wp-content/uploads/2024/10/screenshot_2024-10-12-14-12-11-18879117270366939220.jpg?resize=214%2C300&ssl=1)
ललितपुर। जनपद के बार थाना अंतर्गत धमना गांव में एक दरिंदे आप ने अपनी 10 साल की मासूम बेटी को शराब के नशे में उल्टा लटका कर बेल्ट से तब तक पीटता रहा जब तक कि वह बेहोश नहीं हो गई। इस बीच रास्ते से गुजर रहे एक पड़ोसी ने घटना का वीडियो बनाया और दरिंदे पिता को धमकाया तब जाकर बच्ची की जान बची।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आरोपी पिता गोविंद दास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पता चला है कि शराब के नशे में वह आए दिन अपनी बेटी को इसी तरह में रहने से पीटता है।
More Stories
हजारों लाइसेंसी के लिए बुरी खबर:
मृत ठेकेदार को किया गया करोड़ो का भुगतान:
आज आएगी आबकारी पॉलिसी: