
महाकुंभ में गायब हुए 161 पुलिसकर्मी कहां गये?
महाकुंभ ड्यूटी के बाद कानपुर कमिश्नरेट से करीब 161 पुलिसकर्मी पिछले छह महीनों से गायब चल रहे हैं। पुलिस ने बताया कि गायब हुए ये पुलिसकर्मी न तो अपने एड्रेस पर मिल रहे और न ही अपने गांवों में।
यहां तक कि इनके मोबाइल फोन भी बंद आ रहे हैं, जिससे उनकी लोकेशन का पता नहीं लग पा रहा है। इन पुलिसकर्मियों में कई कुंभ मेले में ड्यूटी के बाद से और कई 6 महीने से लापता हैं।
कौन कौन लापता:
- 41 पुलिसकर्मी अलग-अलग ड्यूटी पर जाने के बाद से ‘गुम’ हैं।
- 39 पुलिस वाले विभागीय कार्रवाई के बाद से ‘डिसलोकेट’ हैं।
- 34 पुलिसकर्मी छुट्टी लेने के बाद से गैरहाजिर हैं।
- 27 पुलिस वाले बीमारी की छुट्टी लेकर गए पर वापस नहीं लौटे।
- 20 पुलिसकर्मी छह महीने बाद भी गैर जिले से वापस नहीं आए।
पुलिस प्रशासन की ओर से इन सभी लापता पुलिसकर्मियों को दो बार नोटिस भी भेजा जा चुका है, लेकिन अभी तक दूसरी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है। इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों ने यूपी पुलिस हेडक्वार्टर को भी सूचना दे दी है।
More Stories
प्रसेन रॉय के चक्कर मे हाई कोर्ट ने लगाई कमिश्नर को फटकार:
उपराष्ट्रपति का इस्तीफा प्रकरण संविधान के लिए खतरे की घंटी: प्रमोद तिवारी
जेपी नड्डा हो सकते हैं अगले उपराष्ट्रपति!