संघ प्रमुख का 6 साल पुराना वायरल:

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल है जिसमें मोहन भागवत को यह कहते हुए सुना जा रहा है कि लोगों में राजनीतिक जागृति की कमी है जबकि वास्तविकता यह है कि कांग्रेस के रूप में ही आजादी का सबसे बड़ा आंदोलन पूरे देश में खड़ा हुआ और देश को आजादी मिली।
हालांकि यह वायरल वीडियो 6 साल पुराना बताया जा रहा है लेकिन मोदी सरकार के दौरान ही उन्होंने विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में अपने यह उद्गार व्यक्त किए थे। पांच चरण के चुनाव के बाद जबकि छठे चरण के मतदान में कुछ ही समय शेष रह गया है यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है।
वीडियो में मोहन भागवत कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, “..अपने देश के लोगों में राजनीतिक समझदारी कम है. सत्ता किसकी है, इसका क्या महत्व है, लोग कम जानते हैं. देश के लोगों में राजनीतिक जागृति करनी चाहिए और इसलिए कांग्रेस के रूप में एक बड़ा आंदोलन सारे देश में खड़ा हुआ. उसमें भी अनेक सर्वस्यापी महापुरुष जिनकी प्रेरणा आज भी हमारे जीवन की प्रेरणा में काम करती है और देश के सर्वसामान्य व्यक्ति को स्वतंत्रता के लिए रास्ते पर खड़ा करने का काम उस धारा ने किया है. एक बड़ा योगदान है।




More Stories
ना मुख्यालय में, ना ही कमिश्नर के कैंप कार्यालय में—आखिर ड्यूटी पर तैनात डिप्टी कार्मिक कुमार प्रभात चंद्र गए कहां?नए साल पर भी नहीं मिला वेतन, मुख्यालय कर्मचारियों की गुजर-बसर पर संकट:
संघ का संदेश, भाजपा के नाम—‘हम रिमोट कंट्रोल नहीं’: नए अध्यक्ष को लेकर नाराज़गी के संकेत?
ब्राह्मणों के श्राप से बच नहीं पाएगी भाजपा : अंशू अवस्थी