अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

गोविंद शुगर मिल डिस्टलरी में टपरी जैसा कांड:

मुबारक अली के फर्जी काउंटर साइन से हो रही निकासी:

लखनऊ. गोंडा के नवाबगंज स्थित स्टार लाइट डिस्टलरी से पचासी हजार लीटर एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल की चोरी के मामले की अभी पुलिस जांच कर ही रही है कि इसी बीच में लखीमपुर खीरी स्थित गोविंद शुगर मिल डिस्टलरी से भी ऐसी ही शिकायतें सामने आ रही हैं। सूचना मिली है कि मुख्यालय में सहायक आबकारी आयुक्त कार्मिक के पद पर तैनात मुबारक अली को गोविंद शुगर मिल डिस्टलरी लखीमपुर खीरी में सहायक आबकारी आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था लेकिन वह मुख्यालय में ही डटे रहे और इस डिस्टलरी में मौके पर मौजूद ही नहीं रहते हैं जबकि इस डिस्टलरी से कई टैंकर पावर एल्कोहल की निकासी हुई ऐसे में सवाल उठता है कि निकासी के गेट पास पर डिस्टलरी के सहायक आबकारी आयुक्त का काउंटर साइन जो की अनिवार्य होता है उसके बगैर यह निकासी कैसे हुई। सबसे बड़ा सवाल तो यही है कि मुबारक अली प्रयागराज में है ऐसे में वहां से करीब 700 किलोमीटर दूर स्थित गोविंद शुगर मिल डिस्टलरी के गेट पास पर उनके डिजिटल हस्ताक्षर कैसे हुए और यदि उन्होंने डिजिटल हस्ताक्षर नहीं किया तो बिना डिजिटल हस्ताक्षर के यह निकासी कैसे हुई। क्या गोविंद शुगर मिल डिस्टलरी में भी टपरी जैसा कोई कांड हुआ है इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा है।

सबसे हैरानी वाली बात यह है कि यह फर्जी वाला आबकारी आयुक्त आदर्श सिंह की जानकारी में हो रहा है क्योंकि उनके ही आदेश पर गोविंद शुगर मिल डिस्टलरी में सहायक आबकारी आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार मुबारक अली को दिया गया था।

About Author