लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने कांग्रेस द्वारा प्रस्तुत आज के बजट पर तंज करते हुए कहा है कि जिस तरह से 100 स्मार्ट सिटी और हर साल 2 करोड लोगों को नौकरी वाला वादा आज तक पूरा नहीं हुआ वही हश्र इस बजट का भी होने वाला है।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी देश की जनता को भाजपा मोदी सरकार द्वारा पेश बजट से निराशा हाथ लगी है, भाजपा ने इस बार भी देश के युवाओं, किसानों और मध्यवर्ग को धोखा दिया
कांग्रेस
वादा कर वोट देश के युवाओं से नौकरियों के नाम पर लिया गया था ,लेकिन काम सिर्फ उद्योगपतियों के लिए हुआ निजीकरण कर, और 14 लाख करोड़ कर्ज पूजीपतियों का माफ हुआ, किसानों से दुगनी आय का वादा था लेकिन अपने उद्योगपति मित्र के लिए नीतियां बनाकर 1600 करोड रुपए रोज कर दी, और किसान की आय घटकर 27 रुपए रोज रह गई, देश के मध्यम वर्ग और महिला सुरक्षा के प्रति सरकार ने पिछले 10 साल से लगातार धोखा दिया, प्रधानमंत्री जी अपने को गरीब परिवार से और पिछड़ा बताते हैं लेकिन इस बजट में भी गरीबों को और दलितों – पिछड़ों को छला गया । इस बजट से देश को समझ आ गया है कि भाजपा के पास देश के युवाओं, किसानों, आम आदमी, और महिलाओं के लिए काम करने की कोई नियत और इच्छा शक्ति और नियत नही है, 2024 में भाजपा मोदी सरकार की विदाई पक्की हो गई है
More Stories
गौ तस्कर आलोक आकाश और गोपाल गिरफ्तार:
वसूली कांड की जांच में भी वसूली:
इनसाइड स्टोरी: आखिर क्यों लटकी ट्रांसफर लिस्ट: