केशव ने हाईकोर्ट के फैसले का किया स्वागत:
69000 शिक्षक भर्ती मामले में केशव की आई प्रतिक्रिया
लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण नियमावली का पालन नहीं करने के चलते हाई कोर्ट इलाहाबाद में पूरी चयन प्रक्रिया रद्द कर दी। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने हाई कोर्ट इलाहाबाद के फैसले का खुलकर स्वागत किया और कहा कि यह दलित पिछड़ों की जीत है। उनके बयान के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई। मुख्यमंत्री ना तो इस फैसले का समर्थन कर पा रहे हैं और ना ही खुलकर विरोध कर पा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर विरोधी तो हमले बोल ही रहे हैं साथ ही उनके अपने भी उन पर निशाना साधने से नहीं चूक रहे हैं।
अनुप्रिया पटेल ने भी किया फैसले का स्वागत
इस बीच अपना दल सुप्रीमो अनुप्रिया पटेल ने भी इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह दलित पिछड़ों के संघर्ष की जीत है। अनुप्रिया पटेल के बयान के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर दबाव बढ़ गया है। संदेश जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दलित और पिछड़ों के विरोधी हैं। इधर सामान्य वर्ग के लोग भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अगले कदम पर नजर बनाए हुए हैं।
More Stories
अटल जी ने रखी विकसित भारत की आधारशिला:
जोगिंदर सिंह प्रकरण का राज भवन ने लिया संज्ञान:
कहां गया कॉविड टैक्स से वसूला गया हजारों करोड़ रुपया: