
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत प्रदेश में संचालित दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (DDUGKY) की प्रोजेक्ट अप्रूवल कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. हरि ओम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में डॉ. हरि ओम के दूरदर्शी नेतृत्व और स्पष्ट विजन की सभी ने सराहना की।
बैठक के दौरान दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के सीओओ श्री आशीष कुमार द्वारा DDUGKY 1.0 के प्रदेश में सफलतापूर्वक समापन तथा DDUGKY 2.0 के भव्य लॉन्च की विस्तृत जानकारी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से दी गई। साथ ही योजना के सुचारु और प्रभावी संचालन हेतु की गई तैयारियों से भी समिति को अवगत कराया गया।
समीक्षा करते हुए प्रमुख सचिव डॉ. हरि ओम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को केवल तकनीकी प्रशिक्षण तक सीमित न रखते हुए उनकी हैंडहोल्डिंग की जाए और उन्हें सॉफ्ट स्किल्स से भी सशक्त बनाया जाए, ताकि वे रोजगार के साथ-साथ अपने करियर में दीर्घकालिक सफलता हासिल कर सकें।
उन्होंने योजना की खुले शब्दों में प्रशंसा करते हुए कहा कि DDUGKY प्रदेश में बेहद सफलतापूर्वक संचालित की जा रही है और यह ग्रामीण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
डॉ. हरि ओम ने विशेष रूप से फूड सेक्टर, टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी, मीडिया एवं एंटरटेनमेंट सेक्टर तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसे तेजी से विकसित हो रहे क्षेत्रों में युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में कौशल विकास से युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे।
प्रमुख सचिव ने कहा कि उत्तर प्रदेश तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है और आज देश के लीडिंग स्टेट के रूप में उभर रहा है, जो अन्य राज्यों के लिए एक प्रेरणास्रोत है। उनके नेतृत्व में कौशल विकास विभाग प्रदेश के युवाओं को नए भारत और विकसित भारत के विजन से जोड़ने में अहम भूमिका निभा रहा है।
बैठक में यह स्पष्ट हुआ कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के Skill India विजन के अनुरूप उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को भविष्य की जरूरतों के अनुसार कुशल बनाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
#SkillDevelopment #NayeBharatKaNayaUP #ViksitBharatVision #ViksitUttarPradeshVision




More Stories
ना मुख्यालय में, ना ही कमिश्नर के कैंप कार्यालय में—आखिर ड्यूटी पर तैनात डिप्टी कार्मिक कुमार प्रभात चंद्र गए कहां?नए साल पर भी नहीं मिला वेतन, मुख्यालय कर्मचारियों की गुजर-बसर पर संकट:
संघ का संदेश, भाजपा के नाम—‘हम रिमोट कंट्रोल नहीं’: नए अध्यक्ष को लेकर नाराज़गी के संकेत?
ब्राह्मणों के श्राप से बच नहीं पाएगी भाजपा : अंशू अवस्थी