अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

रोमांचक फाइनल में शनी सौरभ इलेवन अमेठी विजेता, चंद्रेरिया अमेठी रही उपविजेता

जिलाधिकारी को मोमेंटो भेंट करते आयोजक
भारी भीड़ उमड़  पड़ी


रोमांचक फाइनल में शनी सौरभ इलेवन अमेठी विजेता, चंद्रेरिया अमेठी रही उपविजेता
प्रतापगढ़। कटैया गुनयी शुक्लपुर में आयोजित स्व. अजय त्रिपाठी कैनवस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला गुरुवार को बेहद रोमांचक रहा। अंतिम ओवर तक चले मुकाबले में शनी सौरभ इलेवन अमेठी ने चंद्रेरिया अमेठी को हराकर खिताब अपने नाम किया। सुबह से ही मैदान में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी रही और पूरे क्षेत्र में खेल उत्सव जैसा माहौल बना रहा।
दोपहर करीब दो बजे टॉस के साथ मुकाबले की शुरुआत हुई। आतिशबाज़ी के बीच हुए टॉस में जीतकर चंद्रेरिया अमेठी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 12 ओवरों में 112 रन बनाकर मजबूत लक्ष्य रखा।
जवाब में उतरी शनी सौरभ इलेवन अमेठी की टीम ने संयमित बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य का पीछा किया। इस दौरान चंद्रेरिया अमेठी के खिलाड़ियों द्वारा किए गए खराब क्षेत्ररक्षण और लगातार कैच छोड़ने का खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा, जिससे मैच पर दबाव बढ़ता चला गया।
मुकाबला उस समय बेहद रोमांचक हो गया जब अंतिम चरण में 24 गेंदों पर 24 रन की जरूरत थी। दर्शकों की निगाहें हर गेंद पर टिकी थीं। इसी बीच बल्लेबाज सूरज ने लगातार दो छक्के जड़कर मैच का रुख अपनी टीम की ओर मोड़ दिया। अंततः 12 गेंदों पर 5 रन शेष रहते सूरज ने शानदार छक्का जड़कर टीम को विजयी बना दिया।
मैच समाप्त होते ही मैदान में जश्न का माहौल बन गया। शनी सौरभ इलेवन अमेठी को विजेता और चंद्रेरिया अमेठी को उपविजेता घोषित किया गया।
समापन अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी शिवसहाय अवस्थी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल युवाओं को अनुशासन और एकता का संदेश देता है। ऐसे आयोजन ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करते हैं।
प्रतियोगिता के आयोजक अभिनव त्रिपाठी ने कहा कि क्षेत्रीय स्तर पर खेलों को बढ़ावा देना ही प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य है। वहीं राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि इसी प्रकार के आयोजन से भविष्य के खिलाड़ी तैयार होते हैं।
प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मो. सैफ को मैन ऑफ द सीरीज़ चुना गया।
इस मौके     राजेश सिंह उर्फ तूफान सिंह प्रधान  पर संजय त्रिपाठी, डॉ. राजीव त्रिपाठी, ,  शक्ति शुक्ल, मनीष शुक्ल, रामभवन शुक्ल, अभिनव शुक्ल, गगन शुक्ल, कुलदीप शुक्ल, अभिमन्यु सिंह, छोटकऊ सिंह, दीनानाथ, माइकल सिंह, अशोक पांडेय, अजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।

About Author