लखनऊ। प्रदेश में बिजली की दरों को बढ़ाने की तैयारी जोरों पर है. जानकारी के मुताबिक, होने वाले बदलाव के बाद नया कनेक्शन लेना भी 15 परसेंट महंगा हो सकता है. दरअसल, यूपी का पावर कॉर्पोरेशन बिजली कनेक्शन में इस्तेमाल होने वाली सामग्रियों जैसे खंभे और ट्रांसफॉर्मर की कीमतों को बढ़ाने की तैयारी कर रहा है।
उत्तर प्रदेश में एक तरफ जहां बिजली दरें बढ़ाने की तैयारी चल रही है, वहीं नए कनेक्शन भी महंगे करने की तैयारी है। प्रदेश में बिजली कनेक्शन लेना 15 फीसदी तक महंगा हो सकता है। बिजली कनेक्शन के लिए इस्तेमाल होने वाली सामग्रियों जैसे पोल, तार, खंभे, ट्रांसफॉर्मर की कीमतों में बढ़ोतरी की तैयारी पावर कॉरपोरेशन कर रहा है। जल्द ही पावर कॉरपोरेशन और उपभोक्ता परिषद की चर्चा के बाद नई रेट लिस्ट का प्रस्ताव राज्य विद्युत नियामक आयोग को भेजा जाएगा।
More Stories
डिफेंस कॉरिडोर में करोड़ों का घोटाला:
ग्रेटर नोएडा में जंगल राज:
बहराइच में थाना अध्यक्ष की पिटाई: