
एलायंस क्लब इंटरनेशनल की एक आकस्मिक बैठक क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर रोशनलाल उमरवैश्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे में लगभग 500 लोगों की मौत व 900 से ज्यादा घायल होने की खबर से क्लब परिवार बहुत ही दुखी है। क्लब ने मृत आत्माओं के लिए 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना किया की इस दुख की घड़ी में परिवार को सहनशक्ति प्रदान करने की कृपा करें।
समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि यह रेलवे का बहुत बड़ा हादसा है। इतनी संख्या में लोगों का मृत होना पूरे देश के लिए बहुत ही दुखद है। वही मृत व घायल परिवारों को जहां भारत सरकार पूरा सहयोग कर रही है। हम सब देशवासी जहां भी हैं यथा संभव जहां भी घायल या मृत परिवार के लोग हैं उनका सहयोग करना पूरे देश के आम जनमानस का कर्तव्य है। सभी मृत आत्माओं के लिए ईश्वर से प्रार्थना करें कि भगवान उनको शांति प्रदान करें व घायलों को भगवान स्वस्थ करें यही प्रार्थना है। शोक सभा में संजय खंडेलवाल, डॉ0 दयाराम मौर्य रत्न, राजीव कुमार आर्य, संतोष कुमार, छेदीलाल, देवानंद, आनंद मोहन ओझा, आदर्श कुमार, शिवेश शुक्ला, परमानंद मिश्रा, विवेक कुमार आदि ने शोक जताया।
More Stories
नींद से नहीं जगा चंद्रयान: मिशन फेल होने का खतरा
शराब तस्करी को बढ़ावा दे रहा आबकारी मुख्यालय: इआईबी की गतिविधियां सवालों के घेरे में: शराब तस्करो पर कार्रवाई से नाराज होते हैं आयुक्त
जल्लाद बने डॉक्टर और स्टाफ : अस्पताल में मरीज और महिला तीमारदार की डॉक्टर और स्टाफ ने हेलमेट और लोहे की रॉड से बेरहमी से की पिटाई: प्रयागराज के हंडिया स्थित शकुंतला हॉस्पिटल का मामला