अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

न्याय युद्ध में योद्धा की तरह लड़ता है अधिवक्ता: प्रमोद तिवारी

लालगंज, प्रतापगढ़। स्थानीय लालगंज तहसील परिसर में शनिवार को अधिवक्ता अलंकरण समारोह के तहत जिला स्तरीय अधिवक्ता सम्मेलन सोल्लास सम्पन्न हुआ। स्थानीय तहसील एवं दीवानी के अधिवक्ताओं के साथ सम्मेलन में पड़ोसी जिले गौरीगंज, रायबरेली, प्रयागराज तथा जिले की कुण्डा, सदर, रानीगंज व जिला मुख्यालय के अधिवक्ताओं की भी कार्यक्रम में जोरदार भागीदारी दिखी। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी तथा क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना के साथ सिविल जज अरविन्द सिंह, एसडीएम लालधर सिंह यादव व सीओ रामसूरत सोनकर तथा तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह एवं अधिशाषी अधिकारी पदमजा मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन तथा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि अन्याय के खिलाफ प्रतिकार की आवाज उठाना ही सच्चा अधिवक्ता धर्म है। उन्होने कहा कि अधिवक्ताओं को सम्पूर्ण न्याय दिलाने के लिए वंचितो के लिए सही आवाज उठानी चाहिए। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि लोकतंात्रिक मूल्यों की रक्षा में अधिवक्ताओं का संघर्ष सदैव अग्रणी रहा है। उन्होनें कहा कि रामपुर खास में सभी को न्याय की समानता तथा विकास का समान अवसर उपलब्ध कराना उनकी शीर्ष प्राथमिकता है। उन्होनें कहा कि न्याय की सुलभ उपलब्धता के लिए वह तथा विधायक मोना सदैव अपने सच्चे राजनैतिक धर्म का निर्वहन मजबूती से करते रहेंगे। विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने अधिवक्ताओं को भरोसा दिलाया कि तहसील तथा दीवानी अदालत परिसर में न्यायिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए हर जरूरी संसाधन दिखेगा। समारोह की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि न्यायिक प्रणाली में जरूरतमंद को न्याय की अनुभूति तभी हुआ करती है जब न्यायिक क्षेत्र में उसका पक्ष मजबूती से रखा जा सके। विधायक आराधना मिश्रा मोना ने तहसील परिसर में पेयजल संसाधन को और सुदृढ़ बनाने के साथ जन सुविधाओ के लिए पांच लाख रूपये विधायक निधि से मुहैया कराने की घोषणा की। वहीं विधायक आराधना मिश्रा मोना ने दीवानी अदालत के लिए सांसद निधि से स्वीकृत पचीस लाख रूपये तथा तहसील परिसर में सुविधायुक्त अधिवक्ता शेड के लिए भी शीघ्र कार्ययोजना की मंजूरी दिलाये जाने का अधिवक्ताओं को भरोसा दिलाया। सिविल जज अरविंद सिंह, एसडीएम लालधर सिंह यादव, सीओ रामसूरत सोनकर, ईओ पदमजा मिश्रा ने भी वंचितों को न्याय दिलाये जाने के लिए अधिवक्ताओं से सकारात्मक भूमिका निभाए जाने का आहवान किया। समारोह में आयोजन समिति की ओर से राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी तथा विधायक आराधना मिश्रा मोना को अभिनन्दन पत्र एवं स्मृति चिन्ह तथा अंगवस्त्रम प्रदान कर सारस्वत सम्मान प्रदान किया गया। वहीं राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना ने विधिक एवं सामाजिक क्षेत्र में योगदान के लिए वकील परिषद के अध्यक्ष सूर्यकांत मिश्र निराला, अधिवक्ता शक्तिपीठ के अध्यक्ष आनन्द प्रचण्ड, पूर्व महामंत्री जेपी मिश्र, रूरल बार के प्रदेश अध्यक्ष मुक्कू ओझा, अंजनी सिंह बाबा, प्रेमचंद्र शुक्ल, हनुमान पाण्डेय, डा. शक्ति पाण्डेय, देवेश प्रताप सिंह, शीतला प्रसाद केसरवानी, अरविन्द त्रिपाठी पंकज, कमलाकांत मिश्र, लालगंज प्रमुख इं. अमित सिंह पंकज, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बबलू, स्वामी जितेन्द्र तिवारी, आचार्य राजेश मिश्र, चंद्रमौलि शुक्ल, डा. वकील अहमद आदि को भी अधिवक्ता अलंकरण सम्मान से नवाजा। प्रारम्भ में संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश ने अधिवक्ताओं के मिशन पर प्रकाश डालते हुए अतिथियों का स्वागत किया। संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया। सह संयोजक पूर्व अध्यक्ष विकास मिश्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेन्द्र चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष लाल विनोद प्रताप सिंह, शैलेन्द्र मिश्र ने कार्यक्रम का संयोजन किया। संघ के महामंत्री धीरेन्द्र शुक्ल ने अतिथियों के प्रति आभार जताया। इस मौके पर राममोहन सिंह, देवी प्रसाद मिश्र, वीरेन्द्र सिंह, बेनीलाल शुक्ल, पारसनाथ सरोज, संदीप सिंह, शैलेन्द्र सिंह, प्रमोद सिंह, घनश्याम मिश्र, प्राचार्य डा. शैलेन्द्र मिश्र, आचार्य डा. शक्तिधरनाथ पाण्डेय, विशालमूर्ति मिश्र, रामलोचन त्रिपाठी, पूर्व प्रमुख ददन सिंह, पूर्व प्राचार्य भगवती प्रसाद तिवारी, शत्रुघ्न शुक्ला, डा. शिवमूर्ति शास्त्री, महासचिव रवीन्द्र मिश्र आदि मौजूद रहे।

About Author