अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

प्रधानमंत्री की किस कमजोरी का फायदा उठा रहा है अमेरिका:

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी यात्रा काफी चर्चा में रही है लेकिन इस यात्रा का भारत को फायदा के बाजार नुकसान ज्यादा दिखाई दे रहा है जबकि प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिकी यात्रा से अमेरिका को ही ज्यादा फायदा हुआ है। अमेरिका ने जहां भारत सरकार को मजबूर करके अपने उत्पादों पर 100 से 200% तक टैरिफ घटवाया वही भारती उत्पाद पर अमेरिका ने टैरिफ दोगुना कर दिया। इससे अमेरिका को जबरदस्त लाभ हुआ है जबकि भारत को हजारों करोड डॉलर का नुकसान होने की आशंका है।

प्रधानमंत्री की किस कमजोरी का फायदा उठा रहा अमेरिका:

जानकारों का मानना है कि अदानी विवाद का जो मामला अमेरिकी अदालत में चल रहा है वह अमेरिका के लिए ट्रंप कार्ड बन गया है और यही मामला प्रधानमंत्री की सबसे  बड़ी कमजोरी बन गया। अमेरिकी मीडिया में ऐसी चर्चा है कि अदानी के मुद्दे पर अमेरिका सौदेबाजी कर रहा है। संभव है अमेरिका की ओर से या धमकाया गया हो कि यदि भारत में अमेरिका की बात नहीं मानी तो अदानी की मदद राष्ट्रपति और उनका प्रशासन नहीं करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जानते हैं कि यदि अमेरिकी अदालत ने अदानी को दोषी ठहराया तो अमेरिका में अदानी के विशाल साम्राज्य को ग्रहण लग सकता है। अमेरिका अगर अदानी को दोषी पता है और उन्हें अदालत में पेश होने का आदेश देता है तो यह स्थिति अडानी और भारत के लिए शर्मिंदगी का कारण बन सकती है। अदानी अगर अमेरिकी अदालत में नहीं पेश हुए तो उन्हें भगोड़ा घोषित किया जाएगा और भारत से प्रत्यर्पण संधि होने के कारण अदानी को अमेरिका के हवाले करना ही पड़ेगा यदि ऐसा हुआ तो भारत में आर्थिक तबाही आना तय है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि भारत के बैंकों का 40% से अधिक धनराशि अदानी की कंपनियों के पास कर्ज के रूप में है जबकि भारतीय शेयर बाजार का भी 50% हिस्सा अडानी के पास ही है ऐसे में अदानी पर संकट का मतलब है कि देश की आर्थिक तबाही। यह बात अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अच्छी तरह जानते हैं और इसी का फायदा उठाते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर पूरा दबाव बनाया और सफल होते दिखाई दे रहे हैं। दर्शन अमेरिका ने प्रधानमंत्री की कमजोर नस यानी अदानी के मामले पर भारत की कमजोरी का पूरा फायदा उठाया है।

About Author