
प्रतापगढ़। लीलापुर थाना क्षेत्र के पूरे बीरबल ढकवा गांव के टिकुरी में आज उसे समय दहशत फैल गई जब गांव के लोगों ने वहां एक कब्र खोदी हुई देखी। कब्र खोदे जाने की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई थोड़ी देर में वहां बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। मौके पर इस्लामी रीति रिवाज के मुताबिक उत्तर दक्षिण दिशा में 4 फीट चौड़ी और 6 फीट लंबी एक कब्र खोदी हुई देखी गई। लोग इस बात पर हैरान थे कि जब आसपास किसी गांव में कोई मैयत नहीं हुई तो यह कब्र किसने और किसके लिए खोदी।
लोग इस कब्र को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि इसके पीछे किसी को फसाने की कोई साजिश है तो कुछ लोग कह रहे हैं कि यहां किसी तरह का तनाव या उन्माद पैदा करने की भी कोशिश की गई है। फिलहाल सच्चाई जो भी हो लेकिन इस तरह की गुमनाम कब्र खोदे जाने से इलाके में दहशत है।
स्थानीय प्रधान इमरान ने कहा है कि की सूचना स्थानीय थाने को दे दी गई है अब जांच के बाद ही इसकी सच्चाई पता चल पाएगी।
More Stories
योगी के पीठ पीछे दिल्ली में पक रही सियासी खिचड़ी: केशव और बृजेश पाठक दिल्ली बुलाए गए
तन्मय फाउंडेशन के नेत्र चिकित्सा शिविर में 101 लोगों के जीवन मे आया उजाला: अयोध्या में चल रहा नेत्र चिकित्सा शिविर
बनारस में आंध्र प्रदेश के चार पर्यटकों ने की आत्महत्या: मचा हड़कंप