प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (पीसीएस) 2023 का परिणाम मंगलवार को घोषित किया। आये परिणाम में नगर के पूरे ईश्वरनाथ निवासी सेना के रिटायर्ड पंडित सूर्य नारायण मिश्र की पुत्री महिमा मिश्रा@तनु का सब रजिस्ट्रार पद पर चयन हुआ। इनकी सफलता को लेकर पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। पडोसी की बेटी की उक्त सफलता की जानकारी होने पर गुरुवार को सूबे की राजधानी लखनऊ से गृह जनपद पहुंचे अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक राजकुमार पाल ने समाजसेवी रोशन लाल उमरवैश्य व अधिवक्ता शिवेश शुक्ल के साथ पूरे ईश्वरनाथ पहुंच कर बेटी महिमा मिश्रा व परिवार जनों को अंगवस्त्रम व पुष्प गुच्छ के साथ मोती का माला भेंट कर सम्मानित करते हुए अपने क्षेत्र की उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए हर्ष जताई।इस दौरान चयनित सब रजिस्ट्रार महिमा मिश्रा व उनकी माता सीमा मिश्रा तथा छोटी बहन चारु को पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्रम भेंट किया।इस मौके पर समाजसेवी ने बेटी को मोती का माला भेंट करते हुए कहां कि बेटी ने यह जो कामयाबी हासिल की हैं उससे हम सब ही नहीं बल्कि पूरा क्षेत्र गौरांवित हुआ है। सम्मानित करते हुए अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल ने कहा कि बेटी की यह उपलब्धि मेरे मोहल्ले पूरेईश्वर नाथ के लिए एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि महिमा बिटिया की यह उपलब्धि क्षेत्र व मोहल्ले के अन्य बच्चों को भी आगे बढ़ने लिए प्रेरित करेगी।इस मौके पर परमानंद मिश्र, विवेक यादव सहित अन्य शामिल रहे।इस मौके पर परिजनों ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। बिटिया ने कहा कि माता-पिता व गुरुजनों के प्रेरणा व आर्शीवाद से मिली इस सफलता को और बड़े लक्ष्य तक ले जाकर ही संघर्ष को विराम दूंगी।
More Stories
अदानी के चलते डूबे कई बैंक:
शिवसेना ने चुनाव नतीजे मानने से किया इनकार:
कार्रवाई में कमिश्नर ने किया खेल: