अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

हनुमान मंदिर और आश्रम में आगजनी: पुजारी और उसके परिजनों को जिंदा जलाकर मारने की रची गई साजिश

संकट मोंचन धाम मिश्रदयालपुर हनुमान मन्दिर पुजारी के आश्रम घर में भीषण आगजनी के नामजद आरोपियों की आखिर अभी तक क्यों नहीं हो रही गिरफ्तारी ? सदमें में है पीङित परिवार, आखिर किस प्रभावशाली व्यक्ति की गोद में बैठकर सुरक्षित है नामजद आरोपी,नामजद रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस बनी मूर्शक।

मिश्रदयालपुर हनुमान मन्दिर के पुजारी के आश्रम घर आगजनी करने वाले नामजद आरोपियों को बचा रहे है उनके प्रभावशाली लोंग

कुण्डा-प्रतापगढ़। आपको बताते चले कि उत्तर-प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के कुण्डा तहसील क्षेंत्र के थाना हथिगवां अन्तर्गत ग्रामसभा मिश्रदयालपुर हनुमान नगर गांव स्थित प्राचीन प्रसिद्ध सिद्ध संकट मोंचन धाम हनुमान मन्दिर के पुजारी तपस्वी महात्मा बालयोगी जी महराज( दीनानाथ जी महराज ) के आश्रम पर 26/27/ 01/2024 की रात दो बजे पङोस के ही सुभम् मिश्र उर्फ मोनू और हरिशंकर उर्फ हरिहर मिश्र ने रंजिशन पुजारी व उनके पूरे परिवार को जिदा जलाकर जान से मार डालने की नीयत से जलनशील पदार्थ डालकर भीषण आग लग दिया जिससे पुजारी की पूरी साम्रगी जलकर राख हो गई। और खटपट की आवाज से हुई तो पुजारी व उनके परिवार के लोग जाग गए और घर से बाहर निकले और नामजद दोनों आरोपितो भागते देख लिया । उधर पीङित की रिपोर्ट नामजद पुलिस ने किसी तरह लिख लिया लेकिन अभी तक पुलिस ने नामजद आरोपियों की गिरफ्तार नही कर पाई है । आखिर हनुमान पुजारी के आश्रम में आगजनी के आरोपियों की क्यों नही हो रही गिरफ्तारी ? सदमें है पीङित परिवार ? आखिर किस प्रभावशाली व्यक्ति की गोद में बैठकर सुरक्षित है नामजद आरोपी ? प्रभावशाली लोंगों के दवाब पर पुलिस भी बनी मूर्शक ? यह पूरे क्षेंत्र में बना बङा चर्चा का विषय,और पीङित पुजारी व उनके परिवार को आगे भी नामजद आरोपियों से भयंकर जान माल का है खतरा ?
आखिर इस दुख की घङी में भी अभी तक विधायक, सांसद व अन्य किसी भी पार्टी के नेता भी नहीं पहुँचे पीङित परिवार के घर, पीङित महात्मा परिवार के साथ घोर अन्याय और सदमें डूबा पीङित महात्मा का परिवारनामजद आरोपियों की गिरफ्तार ना होने से पीङित सपरिवार आन्दोलन,अमरण अनशन,आत्मदाह करने लिए जल्द होगे मजबूर।*

About Author