
प्रतापगढ़। थाना लीलापुर अंतर्गत चौकी सगरा सुन्दरपुर क्षेत्र में अराजकतत्वों की दबंगई ने लोगों को दहला दिया। सगरा सुन्दरपुर बाजार के गंगा पुत्री मोड़ पर रहने वाले राम धन सरोज के घर पर दबंगों ने हमला कर तोड़फोड़ की और महिलाओं के साथ मारपीट की।
घर में घुसकर तोड़फोड़, गाली-गलौज
सूत्रों के अनुसार कुछ अराजकतत्व अचानक घर में घुस आए और परिजनों से बदसलूकी करते हुए जमकर गाली-गलौज करने लगे। इस दौरान घर का सामान तोड़ दिया गया और परिजनों को धमकाया गया।
महिलाओं से की गई मारपीट
हमलावर यहीं नहीं रुके, बल्कि घर की महिलाओं के साथ मारपीट तक कर डाली। घटना के बाद परिवार दहशत में है और इलाके में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया है।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों में आक्रोश
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।
📍 घटना स्थल: सगरा सुन्दरपुर बाजार, गंगा पुत्री मोड़
📍 थाना क्षेत्र: लीलापुर, चौकी – सगरा सुन्दरपुर
दिनदहाड़े इस प्रकार से गुंडागर्दी की वीडियो वायरल होने से आसपास के लोगों में दहशत और आक्रोश प्राप्त है।
More Stories
सीपी राधा कृष्णन एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार:
राजनाथ सिंह के कहने पर मैंने बसपा तोड़ी: राजा भैया
ब्रेकिंग न्यूज़ : स्टेट GST में बड़ा सेक्सुअल हैरेसमेंटस्टेट :