
प्रयागराज। लंबे समय से इस बात की शिकायतें आ रही थी कि सभी जिलों में शराब में मिलावट खोरी हो रही है। अवैध शराब का उत्पादन और भंडारण हो रहा है। ओवर रेटिंग हो रही है। और यह सब जिला आबकारी अधिकारी के संरक्षण में चल रहा था लंबे समय से चल रहा है। इसको रोकने की जिम्मेदारी जॉइंट ईआईवबी जैनेंद्र उपाध्याय का था लेकिन वह इसे रोकने के बजाय इसको बढ़ावा दे रहे थे। इसी बीच में फतेहपुर के जिला आबकारी अधिकारी सुरेश कुशवाहा का एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें वह एक इंस्पेक्टर से सीसीटीवी फुटेज में पैसा मांगते हुए दिखाई दे रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद फतेहपुर के जिला अधिकारी ने आरोपी जिला आबकारी अधिकारी सुरेश कुशवाहा के खिलाफ शासन को पत्र लिखा है। जिला आबकारी अधिकारी के इस कदम से आबकारी महक में में हड़कंप मच गया है। लोग सवाल पूछ रहे हैं कि इस प्रकरण में पर्यवेक्षण अधिकारी और सतर्कता विभाग के अधिकारी की संलिप्तता की जांच क्यों नहीं हो रही है।
More Stories
आबकारी विभाग में पदोन्नति पर उठा विवाद: ‘लिफाफा तंत्र’ ने बढ़ाई बेचैनी
महोबा: जिला आबकारी अधिकारी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, विभाग में हड़कंप
“आबकारी विभाग में वसूली का नेक्सस: छोटे अफसर से लेकर शीर्ष स्तर तक फैला भ्रष्टाचार”