
प्रतापगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर पूरे जनपद में हाई अलर्ट होने के बावजूद अपराधियों ने एक दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए मुंबई से अपने घर जोगापुर थाना कोतवाली नगर आए हुए सब्जी व्यापारी अनिल गुप्ता की बेरहमी से चाकू गोदकर हत्या कर दी। हत्या का आरोप अनिल गुप्ता के पड़ोसियों पर लगा है बताया जा रहा है कि किसी मसले पर बात करने के लिए पड़ोसी अमित गुप्ता को अपने घर ले गए थे जहां कई लोगों ने मिलकर अमित गुप्ता पर धावा बोल दिया और ताबड़तोड़ चाकुओं के वार से उसे मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
More Stories
जो जितना भ्रष्ट कमिश्रर का उतना ही करीबी: वेब ग्रुप के वफादार सबसे भ्रष्ट ACE परशुराम दुबे को मिला डिप्टी शीरा उत्पादन का चार्ज:
मस्जिद और चर्च में भी जाना चाहिए: मोहन भागवत
प्रसेन राय का खेल शुरू: एसीपी और एसीआर सर्विस बुक में एंट्री के लिए इंस्पेक्टर से शुरू हुई मोटी वसूली: एडिशनल और कमिश्नर के संज्ञान में चल रहा खेल :