उपालि बुद्ध विहार में आज होगा अंतिम संस्कार
जनपद के वरिष्ठतम बौद्ध भिख्खु भदन्त कल्याणमित्र महास्थविर का देहावसान आज महुली बुद्ध विहार पर हो गया । उनके पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन हेतु महुली स्थित बुद्ध विहार पर उनके अनुयायियों का तांता लगा रहा ।
उनके लिये उपासकों व अनुयायियों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डा0 दया राम मौर्य “रत्न” ने उन्हें जनपद में धम्म का आधार स्तम्भ बताते हुए उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला ।कार्यक्रम का संयोजन कर रहे समाज सेवी रोशन लाल उमर वैश्य ने कहा जनपद में धम्म व ध्यान साधना में उनके योगदानों को भुलाया नही जा सकता । इस अवसर पर भन्ते अश्वजित,राजीव आर्या, सुशील कुमार “दद्दू”,लीलावती,आचार्य उमेश,महोपासक दिनेश कुमार, वेद प्रकाश,आनन्द मोहन ओझा,ऋषि कुमार,राकेश कन्नौजिया,जय प्रताप सिंह,प्रभात , संजय बौद्ध,सी0पी0 राव, सुरेंद्र विमल,राम सजीवन सरोज, कुंजीलाल आदि उपस्थिति रहे । अंतिम यात्रा आज सुबह -9 बजे महुली स्थित बुद्ध विहार से निकल कर चिलबिला चौराहे होते उपालि बुद्ध विहार में ही अंतिम संस्कार किया जायेगा । जिसमें प्रयागराज,कौशाम्बी, सुल्तानपुर,रायबरेली,अयोध्या,अमेठी के भिक्षु गण ,बौद्ध विद्वानों के साथ उनके अनुयायी पहुँचने की सूचना प्राप्त हुई है।
More Stories
एसपी सिंह को धोखाधड़ी के मामले में कारण बताओं नोटिस:
ठेके पर रखे जाएंगे तहसीलदार, नायब तहसीलदार और लेखपाल:
अदानी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट: