अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर पर ताबड़तोड़ फायरिंग: समर्थक लेकर भागे अस्पताल

सहारनपुर। बहुत बड़ी खबर सहारनपुर से आ रही है भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर उर्फ रावण पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है। बुलेट चंद्रशेखर के कार को भेजते हुए उनके पेट को चीरते हुए बाहर निकल गई है।

सहारनपुर के देवबंद पहुंचे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर अज्ञातों ने फायरिंग कर दी. इस जानलेवा हमले में चंद्रशेखर घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए देवबंद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चंद्रशेखर अपनी फॉर्चूनर कार से देवबंद दौरे पर पहुंचे थे. तभी अचानकर उनकी गाड़ी पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी. गोली उन्हें छूकर निकल गई, जिससे वह घायल हो गई. उनकी कार पर भी गोलियों के निशान साफ देखे जा सकते हैं. सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची है और जांच में जुट गई है.

बताया गया है कि हमलावर हरियाणा नंबर की कार में आए थे और चंद्रशेखर आजाद पर फायरिंग कर दी. चंद्रशेखर की पीठ को गोली छूकर निकली है. उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है. फायरिंग में उनकी कार के शीशे भी टूटे गए. फिलहाल पुलिस ने नाकेबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए जा रहे हैं, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके.

About Author

You may have missed