ईरानी एयर डिफेंस सिस्टम ने तीन एफ 35 मार गिराए, तीन पायलटो को भी बंधक बनाने का दावा:

नई दिल्ली। ईरान से जंग के मोर्चे पर इजरायल को बड़ा झटका लगा है। खबरों के मुताबिक ईरान के एयर डिफेंस सिस्टम ने अमेरिका के शक्तिशाली f35 के तीन विमान को मार गिराया और यह भी दावा किया की तीन पायलट भी ईरानी रिवॉल्यूशनरी गार्ड के कब्जे में है। शुक्रवार की देर रात इसराइल पर ईरान के जवाबी कार्रवाई में तेल अबीब में बड़ी तबाही की वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो में इजरायल की इंटेलिजेंस सर्विस का हेड क्वार्टर तबाह होने का दावा किया जा रहा है जबकि सैकड़ो की संख्या में मकान जमीदोज दिखाई दे रहे हैं। हम लोग पर इजरायल के प्रधानमंत्री का बयान सामने आया है उन्होंने कहा है कि इजरायल के हमले तब तक जारी रहेंगे जब तक ईरान के परमाणु ठिकाने पूरी तरह तबाह नहीं हो जाते। इधर ईरान ने और भी बड़े हमले की धमकी दी है और कहां है कि इस बार कम से कम 2000 मिसाइल इजराइल में बरसेंगे।
More Stories
श्रमिक बस्ती पर पीएसी अवैध कब्जे के खिलाफ सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट:
किस्त नहीं मिलने पर महिला को बैंक ने बनाया गिरवी:
कलेक्शन सेंटर से ही शुरू हो जाती है गांजा तस्करी: