रतलाम । मध्य प्रदेश के रतलाम में आयोजित जूनियर बॅाडी बिल्डिंग प्रतियोगिता को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. इसके कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिसमें प्रतियोगी महिलाएं बिकिनी पहने नजर आ रही हैं. जबकि स्टेज पर ही भगवान बजरंगबली जी की प्रतिमा मौजूद है. कांग्रेस ने आयोजनकर्ता भजपा नेताओं पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया है. साथ ही भाजपा नेताओं से माफी मांगने को कहा है. दूसरी तरफ भाजपा ने कांग्रेस पर महिलाओं के अपमान का आरोप लगा दिया है.
कांग्रेस का कहना है कि वह आयोजन स्थल को सोमवार को गंगाजल से पवित्र कर हनुमान चालीसा का पाठ करेगी. दूसरी तरफ भाजपा ने कांग्रेस नेताओं की पोस्ट पर नाराजगी जताते हुए उसे नारी शक्ति का अपमान बताया. भाजपा नेताओं की तरफ से थाने जाकर कार्रवाई की मांग की गई है. यहां ढाई घंटे तक नारेबाजी होती रही. फिर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर कार्रवाई का आश्वास दिया, जिसके बाद सभी वहां से गए. यहां इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन के बैनर तले 2 दिवसीय प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. जो रविवार को खत्म हुई है.
More Stories
आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री:
यूपी में महिला दरोगा की ही आबरू खतरे में:
एक्साइज कांस्टेबल संगठन का दिवार्षिक चुनाव संपन्न: