
लखनऊ। गाजियाबाद जनपद के लोनी से भारतीय जनता पार्टी विधायक नंदकुमार गुर्जर ने सनसनी खेत दावा किया है। उन्होंने कहा कि अगर राकेश टिकैत किसान नहीं होते तो उनका हर हाल में एनकाउंटर कर दिया जाता।
विधायक ने कहा , “राकेश टिकैत ने किसानों के साथ धोखा किया है. टिकैत केवल किसानों के भेष में आए थे. अगर वो किसानों के बीच में न होते तो मुझे लगता है कि निश्चित तौर पर उनका एनकाउंटर होता.”बागपत के चांदीनगर क्षेत्र के डगरपुर गांव में हर साल की तरह इस साल भी स्वर्गीय चौधरी ब्रहमपाल सिंह की स्मृति में एक विशाल दंगल और रागनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था.
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा, “इतिहास में काले अध्याय के रूप में राकेश टिकैत को याद किया जाएगा. अगर कृषि बिल आता तो किसानों की जिंदगी बदल जाती.”विधायक ने कहा, “टिकैत ने खालिस्तान का झंडा फहराया और तिरंगे को उतारा. हमारा देश तीसरी बार गुलाम हुआ है. पहली बार मुगलों ने, दूसरी बार अंग्रेजों ने और तीसरी बार टिकैत ने गुलाम किया है.”
More Stories
योगी के पीठ पीछे दिल्ली में पक रही सियासी खिचड़ी: केशव और बृजेश पाठक दिल्ली बुलाए गए
तन्मय फाउंडेशन के नेत्र चिकित्सा शिविर में 101 लोगों के जीवन मे आया उजाला: अयोध्या में चल रहा नेत्र चिकित्सा शिविर
बनारस में आंध्र प्रदेश के चार पर्यटकों ने की आत्महत्या: मचा हड़कंप