उर्दू में जारी हुआ पोस्टर और घोषणा पत्र:
![](https://i0.wp.com/avadhbhumi.com/wp-content/uploads/2024/09/screenshot_2024-09-22-17-18-50-019209154703177071436.jpg?resize=300%2C211&ssl=1)
जम्मू। जम्मू कश्मीर का चुनाव भाजपा के लिए बड़ी प्रतिष्ठा का विषय बना हुआ है। चल गृह मंत्री अमित शाह ने जहां मोहर्रम और ईद पर मुप्त गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी वही मुसलमान को लुभाने के लिए भाजपा ने चुनावी पोस्टर उर्दू में जारी कर दिए हैं और अपना चुनावी घोषणा पत्र भी उर्दू में जारी कर दिया है। भाजपा के नेता मस्जिदों और मदरसे में जाकर वोट मांग रहे हैं। इसका कितना लाभ होगा यह देखना दिलचस्प होगा। फिलहाल भाजपा का मुसलमान और उर्दू प्रेम घाटी में चर्चा का विषय बना हुआ है।
More Stories
स्टिंग में हुआ खुलासा:
मृत ठेकेदार को किया गया करोड़ो का भुगतान:
आज आएगी आबकारी पॉलिसी: