प्रतापगढ़।भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल के जनपद प्रथम आगमन पर हुआ भव्य स्वागत हुआ । सुवांशा बॉर्डर पर जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में पटाखों माला और नारे से स्वागत करते हुए जगह जगह कार्यकर्ता का उमड़ा हुजूम। कार्यालय पर दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया और वन्देमातरम गीत से बैठक की शुरुवात हुई । मंच का संचालन पवन गौतम महामंत्री और अध्यक्षता हरिओम मिश्र ने किया मंच पर नगर पालिका अध्यक्ष हरिप्रताप सिंह, विधायक राजेंद्र मौर्य, पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा पूर्व विधायक धीरज ओझा रामशीरोमन शुक्ला, पूर्व सांसद रत्ना सिंह, शिवप्रकाश मिश्र सेनानी सिंधुजा मिश्र, के के सिंह, अवधेश मिश्रा प्रमोद मौर्य और जिला प्रभारी नागेंद्र रघुवंशी जी उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र ने स्वागत भाषण करते हुए एक माह तक चलने वाले संसदीय क्षेत्र के अभियान का वृत्त रखा उन्होंने बताया कि 20जून तक होने वाले समस्त कार्यक्रम सफलता पूर्वक पूर्ण कर चुके हैं। बैठक को संबोधित करते हुए दिलीप पटेल जी ने कहा कि एक माह के महा संपर्क अभियान को सफल बनाने हम भाजपा कार्यकर्ता ही कर सकते है जहां हम सभी घर घर संपर्क अभियान में लगे हैं वही विपक्षी दलों के लोग नेता तलाशने में लगे हैं। यह देश जिस प्रकार मोदी जी के शासन से मजबूत हो रहा है उसकी क्या हम सभी ने कभी कल्पना की थी 22 जून से प्रदेश से आई हुई किट को बूथ लेवल तक पहुंचा कर उनको संपर्क के लिए प्रेरित किया जाए और ऐसे परिवार से संपर्क करें जो अभी दुविधा में हैं कि किस पार्टी की ओर जाए उनको मोदी योगी की जनकल्याणकारी योजनाएं बताए। पुनः मोदी सरकार बने इसका हम सब को संकल्प लेना होगा। आभार नागेंद्र रघुवंशी ने व्यक्त किया। बैठक में अशोक मिश्रा, गिरधारी सिंह,राजेश सिंह, रुचि केसरवानी कृष्णकांत मिश्र, प्रतिभा सिंह, अंशुमान सिंह, बृजेश पटेल बृजेश यादव, राजेश मिश्रा राजन, अशोक सरोज, राघवेंद्र शुक्ला, देवेश त्रिपाठी रामासरे पाल राकेश सिंह प्रमुख, गुड्डू पांडे, अजय वर्मा, रामजी मिश्र रजत सक्सेना, गजराज सिंह, विद्या सागर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
More Stories
एसपी सिंह को धोखाधड़ी के मामले में कारण बताओं नोटिस:
ठेके पर रखे जाएंगे तहसीलदार, नायब तहसीलदार और लेखपाल:
अदानी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट: