
प्रयागराज… हापुड़ में वकीलों पर पुलिस लाठी चार्ज के मामले में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस मामले में गठित एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट हाई कोर्ट में पेश की। रिपोर्ट पर हाईकोर्ट में गहरी नाराजगी जाहिर की। रिपोर्ट पर हाईकोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा के मामले की सही तरीके से जांच नहीं हुई है इस पर सरकार की ओर से पेश हुए स्टैंडिंग काउंसिल ने कहा कि जो तथ्य थे उसके आधार पर ही जांच हुई है। सरकारी अधिवक्ता ने कहा कि अभी भी जांच जारी है। बता दें कि रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक सीट का गठन हुआ था जो हापुड़ में अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज की जांच कर रहा है। इस मामले में अब हाई कोर्ट 12 अक्टूबर को सुनवाई करेगा।

More Stories
जो जितना भ्रष्ट कमिश्रर का उतना ही करीबी: वेब ग्रुप के वफादार सबसे भ्रष्ट ACE परशुराम दुबे को मिला डिप्टी शीरा उत्पादन का चार्ज:
मस्जिद और चर्च में भी जाना चाहिए: मोहन भागवत
प्रसेन राय का खेल शुरू: एसीपी और एसीआर सर्विस बुक में एंट्री के लिए इंस्पेक्टर से शुरू हुई मोटी वसूली: एडिशनल और कमिश्नर के संज्ञान में चल रहा खेल :