पटना। बिहार सरकार ने जाति जनगणना के आंकड़े जारी कर दिए हैं। बिहार सरकार द्वारा जारी जाति जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक बिहार में सर्वाधिक संख्या पिछड़ी जातियों की है। बिहार की कुल 13 करोड़ आबादी के सापेक्ष ओबीसी 54% है जबकि दलित आबादी 31% है और इसी तरह सामान्य वर्ग की आबादी लगभग 15% है।
बिहार सरकार की तरफ से विकास आयुक्त विवेक सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. वह मुख्य सचिव के प्रभार में हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में सवर्णों की तादाद 15.52 फीसदी, भूमिहार की आबादी 2.86 फीसदी, ब्रहाणों की आबादी 3.66 फीसदी, कुर्मी की जनसंख्या 2.87 फीसदी, मुसहर की आबादी 3 फीसदी, यादवों की आबादी 14 फीसदी और राजपूत की आबादी 3.45 फीसदी है.
More Stories
हरियाणा की एक ट्रक अंग्रेजी शराब लखनऊ में पकड़ी गई:
आबकारी निरीक्षक की पति अपनी निरीक्षक पत्नी के नाम पर कर रहा था वसूली: आबकारी निरीक्षक का सिपाही पति को एंटी करप्शन की टीम ने दबोचा:
चलती ट्रेन से अलग हुए कई डिब्बे: