
पटना। बिहार सरकार ने जाति जनगणना के आंकड़े जारी कर दिए हैं। बिहार सरकार द्वारा जारी जाति जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक बिहार में सर्वाधिक संख्या पिछड़ी जातियों की है। बिहार की कुल 13 करोड़ आबादी के सापेक्ष ओबीसी 54% है जबकि दलित आबादी 31% है और इसी तरह सामान्य वर्ग की आबादी लगभग 15% है।

बिहार सरकार की तरफ से विकास आयुक्त विवेक सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. वह मुख्य सचिव के प्रभार में हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में सवर्णों की तादाद 15.52 फीसदी, भूमिहार की आबादी 2.86 फीसदी, ब्रहाणों की आबादी 3.66 फीसदी, कुर्मी की जनसंख्या 2.87 फीसदी, मुसहर की आबादी 3 फीसदी, यादवों की आबादी 14 फीसदी और राजपूत की आबादी 3.45 फीसदी है.
More Stories
योगी के पीठ पीछे दिल्ली में पक रही सियासी खिचड़ी: केशव और बृजेश पाठक दिल्ली बुलाए गए
तन्मय फाउंडेशन के नेत्र चिकित्सा शिविर में 101 लोगों के जीवन मे आया उजाला: अयोध्या में चल रहा नेत्र चिकित्सा शिविर
अगले 48 घंटे में यूपी बिहार और झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट: दक्षिण भारत में जारी है भारी बरसात