सरकार में माना कि लद्दाख क्षेत्र में चीन ने बनाया दो नए काउंटी:

नई दिल्ली। पहली बार केंद्र सरकार ने स्वीकार किया है कि चीन ने जिन दो नई काउंटीज की घोषणा की है वे हमारे लद्दाख के क्षेत्रों में भी दाखिल होती हैं, विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा कि इस बारे में राजनयिक तरीक़े से चीनी सरकार से विरोध दर्ज कराया गया है ।
यह पहली बार है जब मोदी सरकार ने स्वीकार किया है कि चीन लद्दाख के भारतीय क़ब्ज़े वाले इलाक़ों में अपने सैनिक और नागरिक इन्फ़्रास्ट्रक्चर को फैला रहा है । वरना अभी तक मोदीजी का वही बयान आख़िरी मानकर चलाया जा रहा था कि “न कोई घुसा है न …..”!

संसद में केंद्र सरकार ने क्या कहा

More Stories
आबकारी विभाग में पदोन्नति पर उठा विवाद: ‘लिफाफा तंत्र’ ने बढ़ाई बेचैनी
लखनऊ में पकड़ी गई अवैध शराब फैक्ट्री:
महोबा: जिला आबकारी अधिकारी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, विभाग में हड़कंप