भोपाल। मध्य प्रदेश में कड़े चुनावी मुकाबले में फंसी भाजपा के भीतर एक बार फिर घमासान शुरू हो गया है। अब जबकि चुनाव को 3 महीने से भी कम समय बचा है पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती नाराज हो गई हैं उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जनादेश यात्राओं में उन्हें निमंत्रण तक नहीं दिया जा रहा है।
उमा भारती ने कहा कि जब प्रदेश में भाजपा को सरकार बनानी थी तो मुझे घर से बुलाया गया। मुझसे कहा गया की पार्टी को आपकी जरूरत है। दिन-रात मेहनत करके मैंने पार्टी को मध्य प्रदेश में खड़ा किया और सरकार बनाई। अब मुझे ही दरकिनार किया जा रहा है मुझे तो लगता है कि सरकार बनने के बाद हम लोगों को कोई पूछेगा ही नहीं।
More Stories
कई निरीक्षकों ने सामूहिक इस्तीफे की पेशकश की!
एसपी सिंह को धोखाधड़ी के मामले में कारण बताओं नोटिस:
ठेके पर रखे जाएंगे तहसीलदार, नायब तहसीलदार और लेखपाल: