अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

शराब तस्करी और ओवर रेटिंग रोकने वालों के दुश्मन है कमिश्नर पांडियन: शराब तस्करों से भिड़ने वाले लखनऊ सर्किल 4 इंस्पेक्टर बिना किसी चार्जशीट के ऑफिस अटैच

प्रयागराज। आबकारी महकमें में ओवर रेटिंग और शराब तस्करी का पूरा खेल खुल गया है। बताया जा रहा है कि गाजियाबाद नोएडा और मेरठ में कमिश्नर ने शराब तस्करों को fl3 का लाइसेंस दे रखा है। शराब तस्कर अपने गोदाम में पंजाब और हरियाणा की भी शराब डंप कर रहे हैं।

एक अनुमान के मुताबिक गाजियाबाद मेरठ और नोएडा में ओवर रेटिंग और शराब तस्करी के अवैध कारोबार से करीब डेढ़ से 2 करोड़ रूपया प्रतिमाह की कमाई होती है और इस कमाई का बहुत बड़ा हिस्सा अबकारी विभाग के कमिश्नर के नाम पर वसूली होती है। मामला संज्ञान में होने के बावजूद सेंथिल पांडियन सी ने कभी भी कोई कार्रवाई नहीं की उल्टा जी भी ओवर रेटिंग और शराब तस्करी रोकने का प्रयास करता है कमिश्नर के आदेश पर उसे दंडित कर दिया जाता है।

ताजा मामला लखनऊ का है यहां सर्कल 4 में तैनात इंस्पेक्टर विष्णु प्रसाद सिंह को कमिश्नर के इशारे पर जिला आबकारी अधिकारी ने कैम्प ऑफिस से अटैच कर दिया है। बताया जा रहा है कि बक्शी का तलब के पास एक अवैध गोदाम कमिश्नर सेंट्रल पांडियन सी के संरक्षण में संचालित है ।

बक्शी का तालाब का यह क्षेत्र अवैध शराब तस्करी के लिए पूरे यूपी में कुख्यात है। यहां प्रदेश के बाहर पंजाब और हरियाणा से आने वाली शराब शराब तस्करों के गोदाम में रखी जाती है और बाद में पूरे उत्तर प्रदेश में उसकी अवैध रूप से आपूर्ति की जाती है। बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर विष्णु प्रसाद सिंह ने जब अवैध कारनामे में साथ देने से इनकार कर दिया तो इंस्पेक्टर ने नाराज होकर उसे कैंप ऑफिस से अटैच करने का आदेश दे दिया।

About Author