आगरा। आज उस समय बड़ा हादसा हो गया जब आगरा के थाना मलपुरा के भाड़ई रेलवे स्टेशन के पास पातालकोट एक्सप्रेस के दो डिब्बों में आग लग गई। बुधवार दोपहर को हुई इस घटना के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। सूत्रों से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस आग में दो यात्री आग की चपेट में आ गए। ट्रेन में लगी आग मची चीख पुकार मच गई। प्रशासन को भी इसकी सूचना दे दी गई है।
More Stories
प्रदीप दुबे ने चलवाई कई अवैध शराब की दुकाने:
सरकार ने माना लद्दाख में 38 हजार वर्ग किलोमीटर चीन का कब्जा:
चीनी मिलों पर मेहरबानी: