अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

किसानों का कर्ज माफ, कक्षा 1 से 12 तक की पढ़ाई फ्री और संविदा कर्मियों को पक्की नौकरी देने का ऐलान: कांग्रेस ने जारी किया अपना घोषणा पत्र:

  • कांग्रेस के मैनिफेस्टो ‘न्याय पत्र’ की प्रमुख गारंटियां
  • सामाजिक -आर्थिक जनगणना कराएंगे
  • सरकारी और सार्वजनिक उपक्रमों में नियमत (परमानेंट) नौकरी भर्ती, पहले के संविदाकर्मियों को नियमित करेंगें
  • हर जिले में अंबेडकर सह पुस्तकालय की स्थापना
  • बेहतर स्वास्थ्य के लिए चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना की तरह 25 लाख का इलाज मुफ्त और कैशलेश
  • डाक्टरों का कठिनाई भत्ता दोगुना करेंगें
  • युवाओं को स्नातक/डिप्लोमा के बाद एक साल की अप्रेंटिसशिप और 1 लाख मानदेय
  • सरकारी नौकरियों में आवेदन फॉर्म शुल्क समाप्त करेगें।
  • शिक्षा को सरकारी स्कूलों में क्लास 1 से क्लास 12 तक निशुल्क करेंगें
  • महालक्ष्मी योजना के तहत परिवार की सबसे वरिष्ठ महिला को एक लाख रूपए प्रतिवर्ष दिए जायेंगें
  • सरकारी नौकरी में 50 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षित होगी
  • किसानों के MSP को कानून बनाया जायेगा,
  • किसानों की कर्जमाफी होगी
  • कृषि में उपयोग होने वाले उपकरणों, खाद, फार्टिलाज , पर GST हटाएंगे।
  • मनरेगा की मजदूरी बढ़ाकर 400 रूपए की जाएगी
  • बैंकों द्वारा लगाए जाने वाले विभिन्न ATM, ट्रांजेक्शन ,शुल्कों की समीक्षा कर समाप्त करेंगे
  • GDP को अगले 10 वर्षों में दोगुना करेंगें
  • शैक्षणिक संस्थानों में रिक्त पदों को भरेंगें।
  • GST कानूनों में सुधार कर सरल करेंगें।
  • टोल नीति की समीक्षा कर हटाने/बदलाव करेंगें।
  • अग्निपथ योजना को समाप्त करेंगें और स्थाई सैन्य भर्ती नियुक्ति लागू करेंगें।
  • वन रैंक वन पेंशन को पिछली कांग्रेस सरकार के 26 फ़रवरी 2014 के आदेश के अनुसार लागू करेंगें।
  • पर्यावरण नियंत्रण सुधार हेतु व्यापक नीति बनाएंगे।
  • सभी शहरों, कस्बों एवं गांव में स्वच्छ पानी पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय योजना लागू होगी।

About Author