अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

भ्रष्टाचार नहीं रुकेगा:

निर्माण खंड 2 के अधिशासी अभियंता की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खुली चुनौती:

भ्रष्टाचार डंके की चोट पर:

प्रतापगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार को लेकर भले ही  कड़ा रुख अख्तियार कर चुके हैं लेकिन इसका असर प्रतापगढ़ के लोग निर्माण विभाग पर पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है। निर्माण खंड 2 में डंके की चोट पर खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा है एक तरह से यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खुली चुनौती दी जा रही है कि वह जो चाहे करें लेकिन cd2 की कार्य प्रणाली में कोई परिवर्तन नहीं होगा।

लोक निर्माण विभाग के खंड दो के अधिशासी अभियंता बृजमोहन सिंह जो कि अपने भ्रष्टाचार के मामले में प्रदेश मुख्यालय और पूरे प्रदेश में चर्चित हैं तथा एक और गंभीर कारनामा सामने आया है। जानकारी के मुताबिक मांधाता ब्लॉक में सड़क के पैच मरम्मत के लिए  14 लाख 82 हजार रुपए का वर्क आर्डर जारी किया गया। कार्य के लिए एसआर इंटरप्राइजेज गोडे के नाम अनुबंध पत्र तैयार हुआ लेकिन इस फर्म को भुगतान न करते हुए एक ऐसी फर्म जिसमें या खुद पार्टनर है उसे भुगतान कर दिया गया।   फ़र्म ने अधिशासी अभियंता पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी धरोहर धनराज की वापसी की मांग की है। इस प्रकरण के बाद निर्माण खंड 2 में जारी भ्रष्टाचार एक बार फिर सुर्खियां बटोरने लगा है। पता चला है कि मंडलीय मुख्य अभियंता ने भी  निर्माण खंड 2 के अधिशासी अभियंता को कार्य प्रणाली में सुधार लाने की चेतावनी दी थी लेकिन अभी भी इनका रवैया नहीं बदला है।

About Author