
ग्रेटर नोएडा के एक गांव में दो दिन से गायब दो वर्षीय बच्ची का शव पड़ोसी के कमरे के अंदर हैंगर पर टंगे पिट्ठू बैग में मिला। लोगों ने रविवार को घर में से बदबू आने पर ताला तोड़कर देखा तो घटना का खुलासा हुआ।
आशंका है कि दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या की गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें छापामारी कर रही हैं।
चंदौली जिले के रहने वाले दंपति एक गांव में दो साल की बेटी और सात महीने के बेटे के साथ रहते हैं। दोनों प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। पुलिस के अनुसार, सात अप्रैल को बच्ची का पिता ड्यूटी गया था। मां दोनों बच्चों को छोड़कर सामान खरीदने के लिए बाजार गई थी। इसी दौरान संदिग्ध हालात में बच्ची गायब हो गई। परिजनों ने बच्ची को काफी तलाश किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। बच्ची के पिता ने घटना की सूचना रात 11 बजे सूरजपुर पुलिस चौकी को दी। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करके तलाश शुरू कर दी।
परिजन बच्ची को खोजते रहे, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। दंपति के पड़ोस के कमरे में बलिया निवासी राघवेंद्र भी रहता है। रविवार सुबह उसके कमरे से बदबू आने लगी। आशंका होने पर पड़ोसियों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा और अंदर घुस गए। परिजनों ने अंदर देखा कि हैंगर पर एक पिट्ठू बैग टंगा है और उसमें से बदबू आ रही है।
बैग से खून भी टपक रहा था। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बैग को खोला तो सभी दंग रह गए। बैग में मासूम बच्ची का शव था। पुलिस ने बताया कि दंपति का पड़ोसी राघवेंद्र प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। उसकी पत्नी और दो बच्चे गांव गए हैं। लोगों ने बताया कि बच्ची उसको फूफा कहती थी।
More Stories
योगी आदित्यनाथ के भाषण पर सत्तापक्ष की ठंडी प्रतिक्रिया : क्या लखनऊ के सियासी मौसम बदलने वाला है
यूपी में 1 हजार primary school बन्द करने की तैयारी। इनमे सात सौ प्रायमरी और 300 अपर प्रायमरी शामिल:
प्रेमानन्द ने संघप्रमुख से कहा : सनातन धर्म में व्यसन व्यभिचार और हिंसा के लिए कोई जगह नही होनी चाहिए