अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

मंत्री नितिन अग्रवाल की सर्जिकल स्ट्राइक शुरू:

लखनऊ। बड़ी खबर खबर सामने आ रही है। आबकारी विभाग में भ्रष्टाचार को लेकर नाराज विभागीय मंत्री नितिन अग्रवाल खासे नाराज बताए जा रहे हैं और उन्होंने भ्रष्ट अधिकारियों पर सर्जिकल स्ट्राइक शुरू कर दी है। मिली खबर के मुताबिक ओवर रेटिंग डाइल्यूशन शराब तस्करी और खराब राजस्व के मामले में जिला आबकारी अधिकारी देवेंद्र जैन मंत्री के आदेश पर  सस्पेंड कर दिया गया है। अल्लाह की अभी ऑफिशल प्रेस विज्ञप्ति जारी नहीं हुई है लेकिन सूत्रों ने खबर को लेकर दावा किया है।

आज मंगलवार को विभागीय समीक्षा बैठक में उन्होंने प्रदेश के कई सहायक आबकारी आयुक्त को सीधी चेतावनी दी। मुख्यालय में तैनात कुछ अधिकारी भी अपने अराजकता और मनमानी के चलते मंत्री के निशाने पर हैं और जल्द ही उन पर गाज गिर सकती है। कहा जा रहा है कि डिप्टी बरेली एसपी सिंह जॉइंट लखनऊ दिलीप मणि त्रिपाठी और आबकारी मुख्यालय में तैनात एक सहायक आबकारी आयुक्त को लेकर मंत्री की भृकुटी टेढ़ी हुई है।

About Author