अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

वैष्णो देवी में श्रद्धालु मारे जा रहे हैं और सरकार जश्न में डूबी हुई है: प्रमोद तिवारी


प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने जम्मू कश्मीर में तीन दिनों में एक के बाद एक लगातार तीन बड़ी आतंकी घटनाओ के साथ मणिपुर के लगातार बेकाबू हो रहे हालात पर कडी चिन्ता जतायी है। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में शिवखोड़ी में श्रद्धालुओं की बस को निशाना बनाने के बाद बेखौफ आतंकियों ने डोड़ा में आर्मी चेकपोस्ट पर हमला कर पांच जवानों को घायल कर दिया। वही उन्होनें कहा कि कठुआ में आतंकियो के सेना के बेस पर फायरिंग में जवानों के घायल होने के साथ एक हवलदार को शहादत देनी पड़ी। उन्होनें कहा कि जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाओं को लेकर समूचा राष्ट्र चिंतित हो उठा है। वहीं राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि मणिपुर में एक साल से ज्यादा समय से हिंसक घटनाओं के कारण हालात बेकाबू बने हुए हैं। विपक्ष के उपनेता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर को लेकर विपक्ष की चर्चा की मांग तो अनदेखी की ही अब तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत द्वारा भी बार बार वहां के हालात को लेकर जतायी जा रही चिन्ता पर भी पीएम मोदी की खामोशी सरकार की इच्छाशक्ति पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है। राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि पीएम मोदी किसी तरह एनडीए गठबंधन के सहारे सरकार बना लेने के बाद अर्न्तराष्ट्रीय सीमाओं से जुडे राज्यों में सुरक्षा को लेकर जरा भी गंभीर नही दिख रहे हैं। उन्होने कहा कि जिस तरह से केन्द्रीय मंत्रिपरिषद के गठन में सहयोगी दलों को विभाग एवं संख्या के नाम पर निराश किया गया है उससे भाजपा और इसके प्रधानमंत्री का पूरा ध्यान किसी तरह सरकार को बनाए रखने मे ही लगा है। उन्होनें कहा कि मंत्रिमण्डल के गठन में सहयोगी दलों को निराशा तो लगी ही यह पहला मंत्रिमण्डल है जिसमें एक बड़े अल्पसंख्यक समुदाय का नाम मात्र का भी प्रतिनिधित्व नहीं दिख रहा है। उन्होनें कहा कि उत्तर प्रदेश में जनता ने इण्डिया गठबंधन को ज्यादा से ज्यादा सीटे देकर भाजपा को जिस तरह से आईना दिखाया है उससे हताश बीजेपी प्रदेश का मंत्रिमण्डल में मात्र एक कैबिनेट मंत्री देकर अपमान पूरी तरह से बदले की भावना व सौतेले व्यवहार का कड़वा सच उजागर हुआ है। मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के हवाले से बुधवार को यहां जारी बयान में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने मोदी सरकार से सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बहाली के साथ आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ता से मुकाबले की इच्छाशक्ति पर जोर दिया है।

About Author