इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शिक्षक भर्ती घोटाला
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में धांधली का मामला सामने आ रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक कॉमर्स विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए इंटरव्यू के जरिए हुई भर्ती में तो ऐसे लोगों का भी चैन हो गया है जिनका नाम इंटरव्यू के लिए शार्ट लिस्ट में था ही नहीं।
कुल 14 पदों के लिए जिन अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया उनमे कोमल राघव और कुमार सौरभ का नाम शामिल नही था लेकिन जब विश्वविद्यालय ने इंटरव्यू का रिजल्ट जारी किया तो उसमें कोमल राघव और कुमार सौरभ का नाम शामिल था जिसको लेकर हंगामा हो गया। इस मामले में विश्वविद्यालय की ओर से सफाई जारी की गई है और कहा गया है कि सब कुछ नियमानुसार हुआ है लेकिन फिलहाल बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है।
More Stories
कई निरीक्षकों ने सामूहिक इस्तीफे की पेशकश की!
एसपी सिंह को धोखाधड़ी के मामले में कारण बताओं नोटिस:
ठेके पर रखे जाएंगे तहसीलदार, नायब तहसीलदार और लेखपाल: