अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

दिलीप मणि के बेटे की शादी के रिसेप्शन में करोड़ों का ताम झाम:

कमिश्नर विशेष सचिव और एडिशनल कमिश्नर तथा विभाग के पूर्व कमिश्नर पी गुरु प्रसाद की उपस्थिति चर्चा में

लखनऊ। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आबकारी विभाग के जॉइंट एक्साइज कमिश्नर लखनऊ दिलीप कुमार मणि त्रिपाठी के बेटे की महंगी शादी अब चर्चा में है। बताया जा रहा है कि शादी के इस रिसेप्शन में करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाया गया। शादी में उपस्थित लोगों की बात पर भरोसा करें तो करीब 1500 मेहमानों के लिए कम से कम ₹3000 प्रति थाली के हिसाब से परोसी गई। इसी तरह तमाम मशहूर विदेशी ब्रांड की शराब भी परोसी गई। मेहमानों के मनोरंजन के लिए देश-विदेश के कई मशहूर डांसर और सिंगर भी बुलाए गए। इस शादी में शराब और शबाब का पूरा इंतजाम किया गया। मेहमानों की आव भगत पर करोड़ों खर्च हुए। इस शादी में कमिश्नर आदर्श सिंह एडिशनल कमिश्नर ज्ञानेश्वर त्रिपाठी और विशेष सचिव दिव्य प्रकाश गिरी तथा शराब कारोबार से जुड़ी तमाम मशहूर हस्तियां भी देखने को मिली।

करीब डेढ़ लाख रुपया सैलरी पाने वाले जॉइंट एक्साइज कमिश्नर के बेटे की शादी के रिसेप्शन में ही करोड़ों खर्च हो गए तो शादी में कितने खर्च हुए होंगे इसकी केवल कल्पना ही की जा सकती है। यूं ही कोई आबकारी महकमें का बॉस नहीं बनना चाहता।

यह अलग बात है कि करोड़ों के इस मैरिज रिसेप्शन में आबकारी विभाग के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को इस आयोजन स्थल से बाहर ही रहना पड़ा। कहा जा रहा है कि चमचमाती महंगी गाड़ियों को लेकर आने वाले ड्राइवर के लिए बेहद साधारण डिनर पैकेट दिया गया।

About Author